
पत्नी-बेटे की हत्या कर खुद फांसी के फंदे पर झूला





बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र के बिलनियासर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व 11 वर्षीय बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया। घटना गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर स्थित क्वार्टर में शुक्रवार देररात को घटित हुई। शनिवार सुबह वारदात का पता चलने पर जसरासर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों के शवों को स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं।जसरासर एसएचओ उदयपाल सिंह ने बताया कि एएनएम 35 वर्षीय सुमन बिलनियासर गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। वह अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ यहां सरकारी क्वार्टर में रह रही थी। उसका पति सुरेश झुंझुनूं से करीब दो माह पहले ही आया था। प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है कि शुक्रवार रात को पति-पत्नी के बीच आपसी कहा सुनी हो गई। इस बात को लेकर पति ने तैश में आकर पत्नी व बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बाद में खुद फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

