Gold Silver

नोखा में पूर्व सरंपच मेघसिंह पर कातिलाना हमला : ओमप्रकाश फौजी सहित कइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा में पुरानी रंजिश को लेकर कांग्रेस नेता मेघ सिंह पर हुए हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। बदमाशों ने उनको लाठियों से इतना पीटा कि उनके दोनों पैर फैक्चर हो गए। सिर और कमर पर भी वार किए गए, जिससे उनका काफी खून बह गया। पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।
पीबीएम अस्पाल में मेघसिंह के पर्चा बयान पर पुलिस ने ओमप्रकाश फोजी,पृथ्वीराज,रामकुमार उर्फ छोटिया, बृजलाल, गुलाबसिंह ,हरिसिंह, किशनसिंह ,भंवरसिंह, पप्पुसिंह,भाईड़ा,रामकुमार,रिछपाल बिश्रोई,श्यामसुंदर बिश्रोई व 5-6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कल शाम को करीब साढ़े पांच बजे हिम्मटसर बस स्टैण्ड की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने पर्चा बयान देते हुए बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। जिसके बाद आगे-पीछे गाडिय़ा लगा दी और लोहे के पाईप व लाठियों से जान से मारने की नियत से हाथ,पैर व सिर पर मारी। जिससे उसके शरीर पर बुरी तरीके से चोटे आयी है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने इस दौरान प्रार्थी की गाड़ी से 2 मोबाइल,पर्स व 25 हजार रूपए ले गए। पुलिस ने धारा 307 व आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कल शाम को देशनोक से लौट रहे कांग्रेस नेता मेघसिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिससे उनके हाथ और पैर में फैक्चर आ गए थें। मामला पुरानी चुनावी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है और इसी को लेकर मेघसिंह को हमले की पहले से ही चेतावनी भी दी गयी थी।

Join Whatsapp 26