[t4b-ticker]

कुल्हाड़ी से मारकर सिर फाड़ा,हत्या का मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस ने एक जने ने कुल्हाड़ी से सिर फाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर नोखा थाने में धारा 307 323 341, 147 148 149 भादस में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है घटना सोवा तिराहा रोही गांव गजरूपदेसर की है। पुलिस के अनुसार रेखाराम जाट पुत्र रूपाराम जाट उम्र 50 साल निवासी गांव गजरूपदेसर पीएस नोखा ने रामरतन जाट,श्रवणगिरी,भगवानगिरी,तुलछीगिरी,रामचन्द जाट निवासीगण गांव गजरूपदेसर पीएस नोखा पर मुकदमा दर्ज करवाकर आरोप लगाया की। उसके लड़के को गाड़ी लेकर खेत जाते वक्त गाडी को रूकवाकर जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से मारकर सिर फाड़ दिया। जांच कार्य स्वयं अरविन्दसिंह शेखावत पुनि थानाधिकारी नोखा कर रहे है।

Join Whatsapp