Gold Silver

घर बैठे कर सकते है किडनी का इलाज, किडनी रोगियों के लिए सेमिनार कल

बीकानेर. किडनी डायलिसिस ग्रुप बीकानेर की ओर से शुक्रवार को सुबह 10 बजे ट्रांसपोर्ट गली स्थित आर्ट ऑफ लिविंग में किडनी डायलिसिस एवं किडनी रोगी और उनके रिश्तेदारों को इस सेमिनार के लिए आयोजित होगा। ग्रुप से जुड़े महेश देवानी ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा और डायलिसिस की निर्भरता के बिना किडनी का इलाज होगा और गुर्दे को पुनर्जीवित करें। चंडीगढ़ के पास हिमस हॉस्पिटल डेरा बस्सी के प्रसिद्ध डॉ संजय श्रीवास्तव निजी कारणों से बीकानेर पधारे हैं। हिमस हॉस्पिटल दुनिया का एकमात्र हॉस्पिटल है। जो यह दावा करता है किडनी का इलाज ग्रेड सिस्टम के द्वारा संभव है हमारा सौभाग्य है कि हमारे बीच डॉक्टर संजय श्रीवास्तव पधारे हैं और निशुल्क अपनी सेवाएं ग्रेड सिस्टम को समझने के लिए दे रहे हैं। गरम पानी के द्वारा घर बैठे डायलिसिस कैसे किया जाए इसके बारे में भी डॉक्टर संजय श्रीवास्तव हमें जानकारी देंगे।

Join Whatsapp 26