
कॉलेज से प्रवेश पत्र लेने गई युवती का अपहरण, ससुराल पक्ष ने पीहर पक्ष पर लगाया आरोप






कॉलेज से प्रवेश पत्र लेने गई युवती का अपहरण, ससुराल पक्ष ने पीहर पक्ष पर लगाया आरोप
खुलासा न्यूज़। अनूपगढ़ क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में बुधवार को बीए फाइनल ईयर में पढ़ने वाली विवाहिता अपने पति और सास ससुर के साथ प्रवेश पत्र लेने के लिए आई थी। इसी बीच गांव 15 ए में रहने वाले विवाहिता पीहर पक्ष के लोगों ने कॉलेज में पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और अपहरण कर लिया। पति दीपक कुमार ने इसकी सूचना अनूपगढ़ थाने में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, मगर सफलता नहीं मिली। पुलिस को बताया कि 4 मई को दोनों ने लव मैरिज की थी। बुधवार देर रात पीहर पक्ष के लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ है।
श्रीगंगानगर के 1 ई छोटी निवासी दीपक कुमार (22) पुत्र हंसराज ने बताया कि 6 महीने पहले अनूपगढ़ के गांव 15 ए में रहने वाली एक लड़की से सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। वह अनूपगढ़ के एक निजी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। दीपक कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से 4 मई 2024 को उनका प्रेम विवाह हुआ था। प्रेम विवाह के बाद से ही वह हमारे साथ श्रीगंगानगर में रह रही थी।
बुधवार को उसकी पत्नी का बीए फाइनल ईयर का पेपर था। वह श्रीगंगानगर से अनूपगढ़ अपने माता-पिता के साथ उसे पेपर दिलवाने के लिए लाया था। बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे वह जब निजी कॉलेज में उसकी पत्नी का प्रवेश पत्र लेने गया। तब उसकी पत्नी का चाचा मोहनलाल पुत्र सुभाष चंद्र, मां सरोज पत्नी मोहनलाल, नाना हुकमाराम, मामा कृष्ण लाल, दयाराम पीसरान, हुकमाराम समेत 5-7 अन्य व्यक्ति कार और बाइक पर आए। इन सभी ने लाठी और डंडों के साथ उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और जबरदस्ती उठाकर ले गए। उन्होंने धमकी दी कि उसकी पत्नी को घर ले जाते ही जान से मार देंगे, तेरे परिवार को भी नहीं छोड़ेंगे। दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद उसने इसकी जानकारी अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी।
एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत प्रभाव से टीमों का गठन किया और आरोपियों के कई स्थानों पर दबिश दी। मगर देर रात तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए। अनूपगढ़ पुलिस थाने में बुधवार देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


