
दिनदहाड़े युवती का अपहरण:जीप में आए तीन युवकों ने घर पर की फायरिंग



अजमेर। किशनगढ़ के पुराने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के एक घर पर तीन युवकों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर घर से युवती का अपहरण कर लिया। युवती को बचाने आए पिता की डंडे व सरियों से पिटाई कर जख्मी कर दिया। युवकों ने दहशत फैलाने के लिए घर पर फायरिंग भी की। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवती को बरामद करने के लिए सर्चिंग शुरू की। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड में बंग मैरिज हॉल के पीछे गली में सुभाष जायसवाल व उनकी पत्नी शशि और पुत्री पूजा घर पर ही थे। इसी दौरान करीब तीन बजे तीन युवक जीप में सवार होकर आए। पूजा को जबरदस्ती जीप में ले जाने लगे। विरोध करने पर पिता सुभाष की डंडे व सरियों से जमकर पिटाई की। इससे सुभाष लहूलुहान भी हो गए। बाद में मकान पर पिस्टल से फायरिंग भी कर दी। हथियार देखकर बचाने कोई नहीं आया युवकों हथियारों को लहराते हुए युवती का अपहरण कर ले गए। युवती बचाने के लिए चीखती रही, उसकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर भी आए, लेकिन बदमाशों के हाथों में पिस्टल देखकर विरोध नहीं कर पाए।सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गए है। घायल सुभाष को उपचार के लिए राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

