
युवक का अपहरण:पटरियों के पास पटका, चैक और दो हजार रुपए ले गए बदमाश






नोहर। नोहर में एक युवक का अपहरण कर उसे रस्सियों से बांधकर रेल की पटरियों पर डालने का मामला सामने आया हैं। लूटपाट के इरादे से युवक का अपहरण किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
गांव सुरजनसर निवासी संदीप पुत्र मोहन लाल जाट ने नोहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि वह गांव से बिहाणी चौक स्थित पीएनबी बैंक से 70 हजार का भुगतान लेने आया था। उसके पास चैक था। चैक में राशि नहीं भरी हुई थी। बैंक में लंच समय होने के कारण पैसे नहीं निकाल पाया।
इसी दौरान वह रीको स्थित पतंजलि डेयरी में जा रहा था। कौशिक धर्मकांटे के पास पहुंचा तो पीछे से सफेद रंग की कार आई। जिसमें तीन-चार लोग बैठे थे। जिन्होंने इशारा करके मुझे पास बुलाया। जैसे ही उनके पास गया तो उन्होंने जबरदस्ती कार में बिठा लिया। मुंह पर रुमाल डाल कर बेहोश कर दिया।
संदीप को जब होश आया तो वह रेल पटरियों के पास था। उसके हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। मुंह पर टेप लगाई हुई थी। उसकी जेब से चैक और दो हजार रुपए गायब थे। संदीप ने किसी तरह मोबाइल से अपने बहनोई सुभाष को फोन किया। जिसके बाद घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे खोला गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
थाना प्रभारी धर्मपालसिंह ने बताया कि युवक का अपहरण किस इरादे से किया गया। इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हैं। संदीप कुमार दूध डेयरी का संचालन करता हैं।


