
बीकानेर/ अपहरण कर की हत्या फिर शव को गाड़ी में डाला, 14 माह बाद आरोपी गिरफ्त में






-जसरासर पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में 14 माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को जसरासर पुलि ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतक हेतराम का अपहरण कर खेत में ले जाकर कुल्हाडिय़ों से हत्या कर लाश को उसकी पिकअप गाड़ी में डालकर छोड़ दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस थाना जसरासर ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी गिरधारी पुत्र खेताराम जाति जाट उम्र 23 साल व मुनीराम पुत्र जेठाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी साजनवासी पुलिस थाना जसरासर को गिरफ्तार किया।


