[t4b-ticker]

युवक का अपहरण कर की मारपीट

बीकानेर। जिले के दंतौर थाना इलाके में युवक का अपहरण और मारपीट का का मामला ें दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी श्रीगंगानगर जिले के 2-सी छोटी निवासी बलराम पुत्र कालूराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी ने पुलिस को बताया है कि दंतौर निवासी पठाण खान और चार अन्य व्यक्तियों ने परिवादी और उसके साथी रूपसिंह का 13 अगस्त को शाम से सुबह तक अपहरण कर लिया। उसके साथ मारपीट की और रुपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp