
अपहरण कर युवक के साथ की मारपीट






बीकानेर। अपहरण कर युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव तालवा निवासी रेवंतसिंह पुत्र खींवसिंह ने कोर्ट इस्तगासे के जरिये नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने घटना 20 नवंबर 2022 को मुकाम पेट्रोल की होना बताया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसके पुत्र से शराब के रुपए की मांग की। जब पैसे नहीं दिए तो आरोपी अपहरण कर उसके पुत्र को ले गए और रुपए छीन लिये तथा मारपीट की। उसके बाद और रुपए की मांग की। आरोप है कि घटना के बाद से उसका पुत्र लापता है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित तालवा निवासी निंबाराम, राजाराम, मांगीलाल, मोतीराम, श्यामलाल, लालूराम, छगनाराम, ओमप्रकाश, महेन्द्र, मुकेश, नरेन्द्र, मनोज, सुरेन्द्र व चेतनराम के खिलाफ धारा 323, 341, 327, 365, 382, 391, 392, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


