युवक का अपहरण, पेड़ से बांधकर पीटा; नाक काटने की कोशिश

युवक का अपहरण, पेड़ से बांधकर पीटा; नाक काटने की कोशिश

जोधपुर। बाड़मेर में एक युवक का अपहरण कर उसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर पेड़ से बांध कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसके बाद युवक की नाक काटने का प्रयास भी किया गया। युवक को पेड़ से बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट भी हुई है। बाड़मेर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र का सुरेश कुमार पुत्र कुंभाराम किसी काम के सिलसिले में गुडामालानी के सिंदाबास गांव में आया हुआ था, जहां सरली गांव निवासी श्रवण कुमार सहित कुछ लोग उसे उठाकर ले गए थे। युवकों की संख्या पांच से सात बताई जा रही है। पीडि़त को गुडामालानी थाना क्षेत्र के भाखरपुरा गांव से उठाया और मारपीट करते हुए अज्ञात स्थान पर ले गए। बदमाशो ने युवक को एक पेड़ से बांध दिया जिसके बाद उसके साथ और मारपीट हुई। वही बदमाशों के द्वारा उसका नाक का काटने का भी प्रयास किया गया।इधर घटना के बाद बाड़मेर के सरणू गांव के श्मशान घाट के पास युवक पेड़ से बंधा मिला। जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पेड से बंधे हाथ पैर को खोलें और उसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका मेडिकल भी करवाया गया।हालांकि अपहरण और मारपीट की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिर भी पारिवारिक रंजिश इस विवाद की वजह बताई जा रही है। पीडि़त युवक के द्वारा छह-सात युवकों द्वारा उसका अपहरण करने और मारपीट करने व नाक काटे जाने के प्रयास करने की बात कहे जाने पर मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर की सदर सिणधरी गुडामालानी व चवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। और युवक को अस्पताल लेकर गए गए, जहां उसका उपचार किया गया युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |