अपहरण युवक को पुलिस ने करवाया मुक्त

अपहरण युवक को पुलिस ने करवाया मुक्त

बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र से अपहरण किये गये युवक को छुड़ाने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपहरण के 14 घंटों के भीतर खाजूवाला व बज्जू पुलिस की संयुक्त टीम ने युवक को अपहरणकर्ताओं के चुगल से छुड़ा लिया। जानकारी के अनुसार आधा दर्जन लोगों ने युवक भानीराम का शुक्रवार सुबह अपहरण कर लिया था। जिसके बाद चक 7 सीटी छीला कश्मीर निवासी चेतराम पुत्र नरसाराम ओड ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक टीम गठित कर अपहरकर्ताओं को ढूढऩे के लिये दबिश दी। इस दौरान खाजूवाला के 7 केएलडी के एक मकान में भानीराम को पुलिस ने बरामद किया। देर रात्रि खाजूवाला पुलिस ने बज्जू पुलिस को युवक को सुपुर्द किया। अब पुलिस इस मामले में कारणों का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर भानीराम का अपहरण क्यों किया गया। गौरतलब रहे कि बज्जू थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह एक युवक के अपहरण की वारदात हुई थी। जिसकी एफआईआर युवक के परिजन चेतराम ओड ने बज्जू थाने में दर्ज करवाकर बताया कि नरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुभाष, महावीर, कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी चक 7 जेएम घड़साना व सुरेन्द्र एकराय होकर आए और घर में बैठे उसके पुत्र भवानी को उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26