
जबरन घर मे घुसकर महिला व बच्चों का किया अपहरण






बीकानेर। महिला व बच्चों को कार में डालकर ले जाना व नकदी व आभूषण लूटने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना चार जून को समोरखी गुडा में हुई। इस संबंध में राउराम भाट ने दो नामजद सहित एक कार ड्राईवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि मोतीराम, रणजीतराम पुत्रगण सरदाराराम निवासी बजरंग धोरा बीकानेर व कार ड्राईवर चार जून को जबरन उसके घर में घुस आए तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर पुत्रवधू व बच्चों का अपहरण कर कार में डालकर ले गए। आरोप है कि नकदी व सोने-चांदी के आभूषण भी लूटकर ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


