
पतंग उड़ाते वक्त हुआ था अपहरण, गला घोंटकर मारा, फिर बोरी में भरकर फेंकी लाश






जयपुर। शहर के आमेर इलाके में 4 दिन पहले पतंग उड़ाते वक्त लापता हुए 11 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चे का शव सोमवार को उसके घर से कुछ दूर एक सूने मकान में प्लास्टिक की बोरी में मिला। बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। उनके नाम फरदीन व आसिफ है।
हत्या व अपहरण की इस वारदात में जिन दोनों युवकों का हाथ होना बताया जा रहा है, उन्हें नशे की लत थी। बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता से फिरौती वसूलने के लिए यह अपहरण किया गया। लेकिन पकड़े जाने के डर से बच्चे की हत्या कर दी गई।
घर पर पतंग उड़ाते वक्त हुआ था लापता
आमेर एसीपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी, नाई की थड़ी के रहने वाले मोहम्मद शकील का बेटा अरसलान कुरैशी 11 साल का था। वह दूसरी कक्षा का छात्र था। 15 जनवरी को करीब दोपहर 1 बजे घर पर पतंग उड़ा रहा था। तब परिजन भी घर में थे। उसके पिता के मुताबिक, अचानक करीब 1 घंटे बाद उनका बेटा अरसलान गायब हो गया। वह नजर नहीं आया तब उसे आसपास काफी जगह तलाश किया। कॉलोनी में रहने वाले अरसलान के दोस्तों व पड़ोसियों से पूछा। लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। तब मोहम्मद शकील ने आमेर थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया।
सूने मकान में प्लास्टिक कट्टे में लाश मिली
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से गायब हुए अरसलान के घर से कुछ दूरी पर एक सूने मकान में दुर्गंध आने लगी। तब कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने वहां जाकर देखा तो एक प्लास्टिक के कट्टे से खून रिसता नजर आया। वहां काफी दुर्गंध थी। तब पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्लास्टिक कट्टे को खुलवाकर देखा तो उसमें बच्चे अरसलान का शव था।
वहीं, बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस को पड़ोस में ही रहने वाले युवक आसिफ पर शक था। यह भी सामने आया कि आसिफ आवारा किस्म का लड़का है। वह नशे का आदी है। ऐसे में पुलिस ने निगरानी रखनी शुरू कर दी। तब आसिफ व उसके दोस्त फरदीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।


