Gold Silver

पैसे वापस नहीं मिले तो कर लिया किडनैप,की मारपीट,दो गिरफ्तार,गाड़ी जब्त

खुलासा न्यूज,बीकानेर। 10 हजार रूपए वापस नहीं देने के चलते युवक का किडनैप करने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ की है। जहां पर उधार दिए पैसे वापस नहीं मिलने पर किडनैप कर लिया और मारपीट की। मिली जानकारीके अनुसार गांव भादवा परबतसर (नागौर) निवासी नरसाराम जाट (25) ने रिपोर्ट दी कि वर्ष 2017 में वह फतेहपुर की कॉलेज में पढ़ता था। उस दौरान मैणासर निवासी नेमीचंद जाट से उसकी दोस्ती हुई थी। करीब 6 महीने पहले उसने नेमीचंद को 10 हजार रुपए उधार दिए थे।

 

बुधवार को वह अपने दोस्त अशोक से मिलने रतनगढ़ आया था। दोस्त से से मिलने के बाद वह रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। तभी एक होटल के पास कैंपर गाड़ी आकर रूकी, जिसमें मैणासर निवासी नेमीचंद जाट, सुनील कुमार मेघवाल और छाबड़ी मिठी निवासी सुभाष जाट उतरे। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और कैंपर में डालकर ले गए।

 

सीआई ने बताया कि युवक के किडनैप की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर गांव मैणासर के पास नरसाराम को छुड़ा लिया। पुलिस ने कैंपर में सवार नेमीचंद और सुनील को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सुभाष जाट मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों की बोलेरो कैंपर गाड़ी जब्त की है।

Join Whatsapp 26