अपहरण कर लूट व मारपीट की, वीडियो बनाकर धमकाया, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

अपहरण कर लूट व मारपीट की, वीडियो बनाकर धमकाया, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रकम ऊंची ब्याज दरों पर उधार देकर जबरन वसूली, लूट, अपहरण व मारपीट करने आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 16 जून 2025 को जुगल किशोर जाजड़ा पुत्र भंवरलाल निवासी वार्ड नम्बर 26 करणी माता मन्दिर के पास जोरावरपुरा नोखा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया था कि मैं जुगल किशोर जाजड़ा पुत्र भंवरलाल जाजड़ा व मेरे साथ में मेरा दोस्त प्रशान्त सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी 15 जून 2025 को शाम 8 बजे हम दोनों हनुमान धोरा के पास, टैक्सी में बैठे थे। तभी विक्रम खिचड़ पुत्र मनोज कुमार खिचड़ व चार-पांच व्यक्ति आये। हमारे साथ मरपीट की और हमें उठा कर ट्रिटमेंट प्लाट लालूजी की खेड़ी, नोखा ले गए। वहां ले जाकर और हमारे साथ मारपीट की।

 

प्रशांत सोनी के पास 525 ग्राम चांदी थी और मोबाईल फोन छिनकर ले गये तथा मुझ प्रार्थी के पास से 8750 रू. नगदी लूट लिया और फिर हम दोनों का कपड़े उतार कर अपने फोन में वीडियो बनाया फिर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। तभी मौहल्ले वाले आने लगे तो वो भाग गये। फिर हमें रेलवे स्टेशन आकर अपने घर वालों को सूचित किया। हमने उसमें 20,000 रू. लिये थे, वो वापस 1,50,000 रुपए मांग रहा है। ईतने पैसे में नहीं दे सकता। मेरी जान को खतरा है। परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान नरेश कुमार हैड कांस्टेबल के सुपुर्द किया। थानाधिकारी अमित कुमार मय टीम द्वारा प्रकरण में आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत की जाकर तलाश प्रारम्भ की। प्रकरण में आरोपी विक्रम खिचड़ को टीम थाना नोखा द्वारा कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की घटना में संलिप्त शेष आरोपियों की तलाश जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |