विवाहिता के गर्भ गिरने की नियत से पेट पर लात मारी

विवाहिता के गर्भ गिरने की नियत से पेट पर लात मारी

नोखा। ​​​​​नोखा थाने में गर्भवती के गर्भ को गिराने के उद्देश्य से लात मारने का आरोप लगाते हुए सिंधु निवासी कैलाश विश्नोई ने मामला दर्ज कराया गया है। मामला को दर्ज हुआ है। मारपीट और अभद्रता का लगाया आरोप कैलाश विश्नोई ने बताया कि 20 दिसंबर को उसकी पत्नी सजना टीका लगवाने के लिए चाची राधा पत्नी बाबूलाल के साथ खेत से गांव जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसी के गांव की ताराकंवर और उसके पति नरपतसिंह ने उनका रास्ता रोक लिया और कहा कि तुम्हें इस रास्ते से नहीं जाने देंगे। आरोप लगाया कि इस दौरान ताराकंवर ने उसकी गर्भवती पत्नी को जानबूझकर गर्भ गिराने के उद्देश्य से पेट पर लात मारी। इस दौरान उसकी चाची राधा ने बीच-बचाव किया। इस दौरान आरोपियों ने चाची राधा के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने धमकी देते हुए रास्ते से नहीं गुजरने की बात कही और कहा कि आगे से यहां से निकलोगे तो कुल्हाड़ी से मार देंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि नरपतसिंह शराब पीकर आने जाने वाले लोगों को मार्ग में परेशान करता रहता है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जागीड़ ने बताया कि मामला दर्ज किया है, मामले की जांच की जा रही है।​

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |