प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, युवक की मौत, आग लगाई , लोग भागे, पुलिस तैनात, तनावपूर्ण हालात

प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, युवक की मौत, आग लगाई , लोग भागे, पुलिस तैनात, तनावपूर्ण हालात

आदिवासी और वाल्मीकि समाज के बीच हुए विवाद में राजीनामा करते समय मारपीट में हो गई। मारपीट में 32 साल के दलसिंह के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए आदिवासी समाज के लोगों ने वाल्मीकि समाज के 20 घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। मामला बांसवाड़ा के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिमेड़ी का है।

पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को प्रवीण वाल्मीकि को टेम्पो में आदिवासी समाज के लड़के ने गाली दे दी। प्रवीण को लगा कि गाली देने वाला मड़ासिया का बेटा सुनील था। प्रवीण सुनील के घर पहुंचा और मारपीट कर दी। रविवार को विवाद को खत्म करने के लिए समझौता वार्ता बुलाई गई। बातचीत के दौरान प्रवीण की मड़ासिया के भाई दलसिंह से कहासुनी हो गई। प्रवीण ने दलसिंह के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी, जिससे वह अचेत हो गया। घरवाले उसे कुशलगढ़ हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत खबर मिलते ही आदिवासी समाज के लोगों ने वाल्मीकि समाज के घरों में तोड़फोड़ कर दी। जान बचाने के लिए लोग घरों को छोड़ भागे। उपद्रवियों ने 20 घरों में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझाई। गांव में तनावपूर्ण हालात बने हुए है। कुशलगढ़ DSP बलवीरसिंह, CI महिपालसिंह और सज्जनगढ़ थाना प्रभारी रूपलाल मीणा मौके पर मौजूद है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |