
खुशी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ





बीकानेर। मोहता सराय में खुशी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ रविवार को उद्योगपत्ति कन्हैयालाल कल्ला व पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद ने फीता काटकर किया। प्रतिष्ठान के संचालक अनवर अजमेरी ने बताया कि इस मौके पर मौलाना अनीस अहमद,समाजसेवी मुजीब खिलजी,अकबर खादी,अब्दुल सत्तार,अमजद अजमेरी,मो इमरान छींपा,मुन्ना भादाणी,तैयब अली पंवार,सैयद इरफान,अनवर उस्ता,मो हनीफ आदि मौजूद रहे। अजमेरी ने बताया कि प्रतिष्ठान में सभी प्रकार के रोग निदान की दवाईयां व मरहम पट्टी सहित दवा से संबंधित उत्पाद रियायती दरों पर उपलब्ध रहेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |