खुलासा ने पहले ही चेताया आधी रात को दो जने आपस में भिड़े, गाडी के कांच तोड़े

खुलासा ने पहले ही चेताया आधी रात को दो जने आपस में भिड़े, गाडी के कांच तोड़े

खुलासा ने पहले ही चेताया
आधी रात को दो जने आपस में भिड़े, गाडी के कांच तोड़े
बीकानेर। शहर में देर रात तक खुलने वाली दुकानों पर बदमाशों का जमावाडा होने से आये दिन झगड़े की संभावना बनी रहती है। कुछ दिन पहले ही एक गाड़ी में कटार व तलवार सहित शहर के मोहता चौक इलाके में घुम रही थी। ऐसे ही दो तीन युवक पिछले काफी समय से अपने साथ चाकू व लेकर इलाकों में घुमते नजर आ रहे है ऐसा लगता है ये कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम नही दें। खुलासा न्यूज ने दो दिन पहले ही चेताया था कि कोतवाली व नयाशहर इलाके में बड़ी घटना घट सकती है और एक दिन बाद ही नयाशहर इलाके में छोटी सी बात पर दो युवकों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। कोतवालीमें  शुक्रवार को आधी रात को भी दो जने आपस में झगड़े जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो गया था। रात को खानेपीने की खुलने वाली दुकानों पर शहर के बाहर के लोग आते है जिससे आस पास के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते इन दुकानों को बंद नहीं करवाई तो जल्द ही कोई नयाशहर व कोतवाली थाना इलाको में बड़ी घटना घट सकती है और उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। नाम नहीं छापने की शर्त पर पुलिस के कर्मचारियों ने बताया कि हम तो काम करने को तैयार है परंतु जैसे ही दुकानें बंद करवाते है राजनेताओं के फोन आने शुरु आ जाते है कि आपने दुकानें क्यों बंद करवाई है। जबकि मंत्री सुमित गोदार के स्पष्ट आदेश है शहर की सभी दुकानें रात 11 बजे के बाद होनी चाहिए कुछ दिन तक मंत्री के आदेशों की पालना हुई लेकिन उसके बाद वापस अपने पुरने ढर्र पर आ गये है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |