Gold Silver

बीकानेर से खबर – कच्चे मकान धराशायी, लोगों ने ऐसे गुज़ारी रात, प्रशासन नहीं के रहा सुध

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लूणकरणसर के कालू क्षेत्र की रावांसर पंचायत में मंगलवार-बुधवार को हुई बारिश आफत बन गई। आडसर व रावांसर में तो जैसे तबाही मच गई है। अतिवृष्टि की वजह से घरों में मलबा घुस गया है। दोनों ही गांवों में भारी नुकसान हुआ है। दो दर्जन से अधिक घरों को क्षति हुई है, वहीं एक दर्जन से अधिक घर ढह गये है लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी की भी जान नहीं गई। लोगों ने सरकारी भवनों व खुले आसमान के नीचे रात गुजारी। बारिश से हुए नुकसान की सूचना प्रशासन को होने के बावजूद भी बेघर परिवारों की सुध लेने गुरुवार दोपहर तक कोई अधिकारी नहीं आया।

Join Whatsapp 26