श्रीडूंगरगढ़ में खतरा बढ़ा, आज की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, अपील- सम्भल जाओ

श्रीडूंगरगढ़ में खतरा बढ़ा, आज की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, अपील- सम्भल जाओ

श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना का कोहराम जारी है आज यहां सोमवार को लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट बुधवार सुबह आने की जानकारी थी लेकिन यह रिपोर्ट मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में ही शामिल हैं। और श्रीडूंगरगढ़ में 65 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार को 72 पॉजिटिव आने के बाद अब नए 65 रोगी आने के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सोमवार को श्रीडूंगरगढ में 134 सेम्पल लिए गए थे जिनमें 61 पॉजिटिव पाए गए है, इनके अलावा बीकानेर कोविड सेंटर में अपने सेम्पल देने वाले 3 लोग भी पॉजिटिव है। गांव दुलचासर में 15 सैम्पल हुए थे जिनमें से 1 पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ में अब 193 कोरोना एक्टिव केस मौजूद हैं। खुलासा न्यूज़ से अपील करता है कि नागरिज जहां तक संभव हो अपने घरों में ही रहे तथा समारोहों में भाग लेने बचे। आवश्यक कार्य नहीं होने तक अगले कुछ दिन घरों से नहीं निकले।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |