
खुलासा मेगा ट्रेड फेयर में हो रही रौनक, मिल रहा झूलों के साथ किफायती खरीददारी का लुफ्त






खुलासा मेगा ट्रेड फेयर में हो रही रौनक, मिल रहा झूलों के साथ किफायती खरीददारी का लुफ्त
बीकानेर। खुलासा न्यूज पोर्टल और संभव हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सादुल क्लब मैदान में बीकानेर का सबसे बड़े मेगा ट्रेड फेयर में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं जो मेले का लुत्फा उठा रहे है। दंपतियां अपने बच्चों के साथ मेले में पहुंच रहे हैं जो झूलों सहित फास्ट फूड का आनंद उठा रहे है। वहीं, खरीददारी भी जोरो पर है। ट्रेड फेयर में लगे बड़े-बड़े झूले आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोजरंजनात्मक झुले व बलून से बने झूले लोगों को अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर रहे है। मेले में पहुंचने वाली महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है। मेला ग्राउंड में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है, ताकि किसी का सामान चोरी या गुम हो जाए तो इन कैमरों के मदद से उस सामान तक पहुंचने में आसानी होगी। इस तरह मेले के आयोजकों ने यहां पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान दिया है। पार्किंग की भी प्रोपर व्यवस्था की है ताकि यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। बता दें कि 22 फरवरी से शुरू हुए बीकानेर का सबसे बड़े मेगा ट्रेड फेयर में शहरवासियों को जरूरत की हर चीज उपलब्ध है। जिसमें पानीपत का हैंडलूम, लद्दाख की रजाइयां, कश्मीरी सूट, सॉल, कश्मीरी नेचुरल ड्राई फ्रूट्स, हैंडीक्राफ्ट, वुडन फर्नीचर, गलीचे, सोफे, लेदर बैग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बच्चों के खिलौने प्रॉपर्टी के नए प्रोजेक्ट, रेडीमेड का कलेक्शन, वूलन आइटम विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए है। सबसे खास बात यह है कि इस दौरान खरीदारी पर ढेरों आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए जा रहे है। यही कारण है कि इस ट्रेड फेयर में शहरवासी शॉपिंग, मनोरंजन, खान-पान का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मेले के दौरान हर वर्ग के लिए कपड़े, क्रॉकरी, फैशन आइटम, खिलौने, फिटनेस आइटम, फर्नीचर, सोफे, हैंडलूम आदि उत्पादों की स्टॉलें भी लगी हुई है।
विभिन्न प्रांतों से आए व्यापारी,खरीददारों की लगी भीड़
फेयर में शहर के साथ ही विभिन्न प्रांतों के व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स यहां लेकर आए हैं। जिनको खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। ट्रेड फेयर में प्रवेश निशुल्क है। फेयर में खान-पान की स्टॉलें भी लगी हुई है। इससे मेले में पहुंचने वाले लोग खरीदारी के साथ लजीज व्यंजनों का जायके का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान बच्चों के लिए कोलम्बस, मिकी माउस, ड्रेगर, ब्रेक डांस, कार, जीप सहित कई तरह के झूले भी लगे हुए है, जो बच्चों को आकर्षित कर रहे है। मेले में स्टॉल लगाने के लिए 9212572688 व 9266668699 नंबरों पर संपर्क कर सकते है


