Gold Silver

मर्डर मामले में खींवसर प्रधान पति गिरफ्तार

तकरीबन 4 वर्ष पुराने मर्डर और मर्डर की साजिश रचने के मामले में बुधवार को नागौर CO विनोद सीपा के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर खींवसर प्रधान के पति जगदीश बिडियासर को गिरफ्तार कर लिया हैं। इसी मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा है। 4 साल पहले भोजास गांव में एक होटल पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली थी। मृतक के बेटे ने बिडियासर सहित 4 जनों पर लेनदेन विवाद के चलते उसके पिता को नशीली चीज खिलाकर मारने का संगीन आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था।

ये था मामला
विनीत पुत्र भींयाराम विश्नोई ने 25 मई 2017 को पांचौड़ी थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि एक दिन पहले भजनलाल ने उसे फोन कर कहा कि उसका पिता भींयाराम भोजास गांव में उसकी होटल पर बेहोश पड़ा है। इसके बाद उन्हें JLN हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। इसके बाद उसे मालुम चला कि उसके पिता भींयाराम का डोडा पोस्त तस्कर नवल शर्मा, जगदीश बिडियासर, भागीरथ टाडा व भजनराम से लेनदेन का विवाद चल रहा था। घटना के समय उसका पिता भींयाराम गोविन्द व नैनाराम निवासी भोजास के साथ आरोपियों के पास भाजनराम की होटल गया था। गोविन्द व नैनाराम उसके पिता को वहां छोड़कर चले गए। इसके बाद नवल शर्मा, जगदीश बिडियासर, भागीरथ टाडा व भजनराम ने कोई नशीली चीज खिलाकर उसके पिता भींयाराम की हत्या कर दी और उनकी जेब से कागजात व रूपये निकाल लिए।

Join Whatsapp 26