
न एक्शन, न कॉमेडी इस बार हॉरर का तड़का लगाएंगे खिलाड़ी कुमार, जन्मदिन पर नई फिल्म का हुआ एलान






न एक्शन, न कॉमेडी इस बार हॉरर का तड़का लगाएंगे खिलाड़ी कुमार, जन्मदिन पर नई फिल्म का हुआ एलान
खुलासा न्यूज़। सोमवार को अक्षय कुमार अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘भूत बंगला’ की अनाउंसमेंट की। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय और डायरेक्टर प्रियदर्शन 14 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार साथ में साल 2010 में रिलीज हुई ‘खट्टा मीठा’ में काम किया था।
फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए अक्षय ने एक ट्वीट किया। एक्टर ने लिखा, ‘साल दर साल मेरे बर्थडे पर अपना प्यार लुटाने का आपका शुक्रिया। यह साल ‘भूत बंगला’ के फर्स्ट लुक के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं। 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। यह मेरे लिए ड्रीम कोलैबोरेशन जैसा है।’ भूत बंगला’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे अक्षय कुमार और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह अगले साल रिलीज होगी।


