एक रुपया नारियल लेकर की अनोखी पहल खीचड़ परिवार ने

एक रुपया नारियल लेकर की अनोखी पहल खीचड़ परिवार ने

‌ खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर में लेगा परिवार और खीचड़ परिवार के शादी समारोह में समठुनी में एक रुपया नारियल लेकर एक मिसाल पेश की समाज के लिए। भागीरथ खींचड़ केंद्रीय अध्यक्ष आईजीएनपी मजदूर यूनियन सूरतगढ़ मुख्यालय बीकानेर में अपने पुत्र जगदीप की शादी में लड़की वालों से एक रुपया नारियल लिया अपने पुत्र वधू के पिता मोहनराम लेगा से और कहा बेटी से बड़ा कोई धन नहीं होता है जो आपने हमें सौंपा है। मोहन लेगा जो लूणकरणसर के पूर्व विधायक स्वर्गीय मालू राम लेगा के परिवार में है। इस अवसर पर खीचड़ परिवार की तरफ से चूरू के पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा पूर्व मानव अधिकार के अध्यक्ष एचआर रेडी पूर्व एडिशनल कमिश्नर सुभाष भी शामिल थे लेगा परिवार की तरफ से उनके रिश्तेदार पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा नारायण हरि लेगापूर्व मंडी अध्यक्ष मनीराम लेगा गोटा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिराम लेगा बृजलाल लेगा आदि शामिल थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |