Gold Silver

खेत से घर लौटा परिवार घर में ये हालत देखकर उड़ गये होश

बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव सुईं में देर रात को अज्ञात चोर एक घर से करीब सोने चांदी के आभूषण व नगदी सहित करीबन छ लाख रुपये की चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार सुईं निवासी सुखदास पुत्र मंगत दास ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मैने सुईं की रोही में खेत बिजाई किया हुआ है ।में अपने परिवार सहित खेत मे रहता हूँ। कभी कभी घर की सार सम्भाल करने गांव आता हूँ । आज शाम को में अपने घर पहुंचा,तो घर के कमरों में रखी अलमारी व सन्दूकों के ताले टूटे हुए मिले। जिसमे सोने चांदी के आभूषण व चालीस हजार रुपये नगदी गायब मिले । मेने घटना की जानकारी गांव के सरपँच प्रतिनिधि सुरेंद्र सियाग व अन्य गणमान्य नागरिकों दी । ग्रामीणों में घटना की महाजन पुलिस को दी।

Join Whatsapp 26