खेत में घुसकर परिवार के साथ की मारपीट






बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र इलाके में बने एक खेत में कुछ लोग जानलेवा हमले की नियत से खेत में घुसकर एक परिवार व परिवार के मुख्यिा के साथ लाठियों से मारपीट की।स्थानीय पुलिस थाना में जबरन खेत में प्रवेश कर लाठियों से हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी पांचू निवासी भगवानाराम जाट ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह दोपहर अपने खेत मे कृषि कार्य कर रहा था। तभी खेत पड़ोसी मूलाराम, भंवरलाल,राधाकिशन, आसुराम, देवाराम, पुखराज, राजू , भगवाना राम नाई सहित तीन महिलाएं एकराय होकर ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर भाई केशुराम के खेत में अनधिकृत प्रवेश किया। उक्त लोगों ने आते ही हाथों में लाठियां, बर्छियां व पिस्टल लहराते हुए खेत में जबरन रास्ता निकालने लगे। जिस पर बाधु व केशुराम ने विरोध किया तो उक्त लोग उनके साथ मारपीट करने लगे। उनके द्वारा चिल्लाने पर हमारे परिवार के लोग भागकर अाए तो उक्त लोग वहां से रवाना होकर उसके खेत में आ गए। हमें जान से मारने की धमकियां देने लगे। उक्त लोग मेरे खेत मे भी जबरन रास्ता निकालने लगे तो हम लोगों ने विरोध किया। तो उक्त लोगों ने उसे व मेरे परिवार की बाधु देवी ,रतु देवी, शारदा देवी, केशुराम को मारपीट की। उक्त लोगों ने बाधु को ट्रेक्टर से टक्कर मारी जिससे उसके पैरों में चोट आई। मूलाराम ने लाठी से शारदा पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके भी शरीर मे जगह जगह चोट लगी। जोर जोर से हो हल्ला करने पर खेत पड़ाेसी मघाराम जाट भागकर आया तो उक्त लोग वहां से भाग गए। जाते समय आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। भगवानाराम की रिर्पार्ट पर पुलिस ने धारा 323, 341, 447, 147 भादसा के तहत मामला दर्ज कर जांच पांचाराम को दी गई है।


