खेत मे बनी पानी की डिग्गी में गिरने से किसान की मौत





श्रीगगांनगर। रावला मंडी. क्षेत्र के चक पांच केडी में सोमवार शाम खेत में बनी डिग्गी में डूबने से किसान की मौत हो गई । घटना के समय किसान अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था। इस दौरान वह खेत में बनी पानी की डिग्गी से पानी लेने गया । इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वह डिग्गी में जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई एसआई लियाकत अली ने बताया कि पांच केडी निवासी किसान चानन राम (55) पुत्र मनसाराम सोमवार शाम खेत में कीटनाशी दवा का छिडक़ाव कर रहा था। इस दौरान वह पानी लेने के लिए पास ही बनी डिग्गी गया अचानक सन्तुलन बिगडऩे से वह डिग्गी में जा गिरा। घटना के दौरान आसपास किसी के नहीं होने से किसी को भी हादसे की जानकारी नहीं मिली । देर तक चानणराम के खेत से नहीं लौटने पर परिजनों ने खेत में उसकी तलाश शुरू की । खेत में उसकी तलाश की गई। वहां कोई नजर नहीं आने पर डिग्गी में देखा तो उसकी चप्पल नजर आई। इसके पास ही चानणराम का शव भी नजर आया। इस पर उसे डिग्गी से निकालकर देर रात रावला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

