
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : कबड्डी मुकाबलों के तीसरे दिन रोमांच चरम पर




खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : कबड्डी मुकाबलों के तीसरे दिन रोमांच चरम पर
बीकानेर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत बुधवार को कबड्डी के मुकाबलों के तीसरे दिन रोमांच अपने चरम पर रहा। मीडिया प्रभारी निशा लिम्बा ने बताया कि बीकानेर में चल रहे इन खेलों में आज विशेष रूप से शिवबाड़ी मठ से विमर्शानंद महाराज, एडवोकेट राजस्थान हाईकोर्ट से विजय दीक्षित और सुनीता दीक्षित, तथा क्रीड़ा भारती से गजेंद्र सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही खेल प्रबंधक शमीम अहमद, नाल थाना प्रभारी विकास बिश्नोई सहित कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। खेल प्रबंधक शमीम अहमद ने जानकारी दी कि आज कुल 4 मुकाबले आयोजित हुए, जिनमें 3 बॉयज़ कैटेगरी और 1 गर्ल्स कैटेगरी के मैच शामिल थे।
लडक़ों के मुकाबले
वि.बी.एस.पी यूनिवर्सिटी, यूपी बनाम गुरु काशी यूनिवर्सिटी
परिणाम : गुरु काशी यूनिवर्सिटी विजेता
पी.दी.यू शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर बनाम कोटा यूनिवर्सिटी
परिणाम : कोटा यूनिवर्सिटी विजेता
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी बनाम पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला
परिणाम : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी विजेता
लड़कियों का मुकाबला
गुरु काशी यूनिवर्सिटी बनाम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
परिणाम : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी विजेता
पर्यटन विभाग की ओर से प्रसिद्ध सिंगर नवीन आचार्य ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को ऊर्जा से भर दिया। उन्होंने खिलाडिय़ों और रेफरीज़ के साथ गीत गाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
पुलिस बेंड ने भव्य प्रस्तुति दी।
खेलो इंडिया के शुभंकर ने भी मंच पर आकर अतिथियों के साथ हाथ मिलाया और डांस किया, जिससे कार्यक्रम में चार चाँद लग गए।
मुख्य अतिथि विमर्शानंद महाराज ने कहा कि, ऐसे आयोजनों का होना बीकानेर के लिए गौरव का विषय है। शहरवासी और खिलाड़ी इस अवसर का पूरा आनंद लें ताकि भविष्य में भी बीकानेर को ऐसे बड़े आयोजन बार-बार आयोजित करने का मौका मिलता रहे।




