[t4b-ticker]

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : कबड्डी के मुकाबलों का हुआ आगाज

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : कबड्डी के मुकाबलों का हुआ आगाज
बीकानेर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत कबड्डी के मुकाबलों का आज बीकानेर में शानदार आगाज़ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर के संभागीय आयुक्त श्री विश्राम जी मीणा, तथा बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. अखिल रजन गर्ग उपस्थित रहे। इसके साथ ही शमीम अहमद खेल प्रबंधक जयपुर, एसएआई से ओमकार कावड़, कम्पटीशन मैनेजर अब्दुल जब्बार, नाल थाना प्रभारी विकास जी बिश्नोई, तथा युदिष्ठिर सिंह भाटी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। खेल प्रबंधक शमीम अहमद ने जानकारी दी कि आज कुल छह मुकाबले आयोजित हुए, जिनमें चार बॉयज़ एवं दो गर्ल्स कैटेगरी के मैच हुए
बॉयज़ के मैच –

  1. एस.जे. पी. ती. विश्वविद्यालय, झुंझुनू और जी. के विश्वविद्यालय, बठिंडा के बीच मुक़ाबला हुआ जिसमे बाठिंडा टीम ने बाजी मारी ।
  2. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
    और वी.बी.एस.पी. विश्वविद्यालय, जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के बीच मुकाबला हुआ जिसमे पंजाब यूनिवर्सिटी ने बाजी मारी ।
  3. एल पी यू यूनिवर्सिटी और कोटा विश्वविद्यालय के बीच हुआ जिसमे एल पी यूनिवर्सिटी ने बाजी मारी।
  4. पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला और पी.डी उ. शे. विश्वविद्यालय, सीकर जिसमे पंजाब विश्वविद्यालय ने बाजी मारी।
    गर्ल्स के मैच –
  5. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और भारतीविद्यापीठ पुणे के बीच हुए जिसमे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने बाजी मारी।
  6. ?एल. पी यूनिवर्सिटी और धर्मभगा यूनिवर्सिटी के बीच हुआ जिसमें धड़भंगा यूनिवर्सिटी ने बाजी मारी।
    पर्यटन विभाग के महेश व्यास के समन्वय में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। मंच संचालन ज्योति प्रकाश ने किया।
    खेलो इंडिया के शुभंकर ने भी उपस्थित अतिथियों के साथ हाथ मिलाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और अपनी प्रस्तुति दी जिससे दर्शक देखकर बहुत उत्साहित हुए।
    संभागीय आयुक्त विश्राम जी मीणा ने कहा कि बीकानेर में इतना बड़ा आयोजन होना यहाँ के खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणादायक है। बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. अखिल रजन गर्ग ने कहा ऐसे बड़े आयोजन बीकानेर में आयोजित होना यहां के युवाओं व खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ा अवसर है।
Join Whatsapp