
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबलें




खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबलें
बीकानेर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहा। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश गोदारा और डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डी.डी स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट) एन वी रामना उपस्थित रहे। उनके साथ जयपुर से खेल प्रबंधक शमीम अहमद, एसएआई के ओमकार कावड़े, तथा प्रतियोगिता प्रबंधक अब्दुल जब्बार भी मौजूद थे।
खेल प्रबंधक शमीम अहमद ने बताया कि आज कुल 5 मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें 3 लडक़ों और 2 लड़कियों की श्रेणी के मैच शामिल थे।
लडक़ों (बॉयज़) की श्रेणी के मुकाबले
1. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ बनाम गुरु काशी विश्वविद्यालय के मुक़ाबले हुए जिसमे गुरु काशी ने बाजी मारी ।
2.पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला बनाम कोटा विश्वविद्यालय के मुक़ाबले हुए जिसमे पंजाब विश्वविद्यालय ने बाजी मारी
- पी.डी.यू.एस. विश्वविद्यालय बनाम एल.पी. विश्वविद्यालय का मुक़ाबला हुआ एल पी यू ने बाजी मारी
लड़कियों (गर्ल्स) की श्रेणी के मुकाबले
1. भारती विद्यापीठ, पुणे बनाम गुरु काशी विश्वविद्यालय, तलवंडी साबो के मुक़ाबले हुए जिसमे गुरु काशी ने बाजी मारी ।
2. ए.बी.वी.वी. बिलासपुर बनाम एल.एम.एन.यू. दरभंगा का मुक़ाबला हुआ जिसमे दरभंगा ने बाजी मारी ।
पर्यटन विभाग के अनिल राठौड़ के समन्वय में प्रस्तुत की गई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक टीम मथुरा से आई ह जिन्होंने सभी दर्शकों को उत्साहित कर दिया ।
खेलो इंडिया के शुभंकर ने भी मंच पर आकर अतिथियों और खिलाडिय़ों से मुलाकात की और अपनी मनोरंजक प्रस्तुति से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया।शुभांकर ने पंजाबी डांस करके पूरी टेक्निंकल टीम और खिलाडिय़ों को अपनी ओर खींच लिया और सभी खेलो इंडिया में आए प्रतिभागी झूम उठे ।




