[t4b-ticker]

खेले इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाय दमखम

खेले इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाय दमखम
बीकानेर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के पहले दिन मंगलवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में शुरू वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं की शुरुआत रोमांच और ऊर्जा से भरपूर रही। सुबह से ही विभिन्न भार वर्गों में खिलाडिय़ों ने शानदार दमखम दिखाया और कई विश्वविद्यालयों के लिफ्टर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन से क्वालिफाइंग राउंड में स्थान सुनिश्चित किया। दर्शकों का उत्साह पूरे आयोजन में देखने लायक रहा।
पहले दिन के परिणाम
वरिष्ठ महिला-48 किलोग्राम वर्ग : दिन के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से महिला 48 किलोग्राम वर्ग रहा। जिसमें खिलाडिय़ों ने बेहतरीन संतुलन, तकनीक और ताकत का प्रदर्शन किया।
काजोल महादेव सारगर- शिवाजी विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान (स्वर्ण) -शानदार लिफ्ट और उत्कृष्ट नियंत्रण के दम पर गोल्ड मेडल जीता।
रिंकी नायक – भुवनेश्वर विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान (रजत) -पूरे मुकाबले में मजबूत चुनौती और निरंतरता दिखाई।
रानी नायक – चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान (कांस्य)- स्थिर प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
स्पंदना के.-मैंगलोर यूनिवर्सिटी, कर्नाटक ने चौथा तथा रेखामोनी गोगोई- योगी वेमाना विश्वविद्यालय ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ पुरुष – 60 किलोग्राम भार वर्ग : पुरुष वर्ग में खिलाडिय़ों के बीच कड़ी टक्कर तथा तकनीक और पावर का बेहतरीन मेल देखने को मिला।
गोलोम टिंकू – लवली पंजाब यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान (स्वर्ण) – पूरे मुकाबले में बढ़त बनाए रखते हुए गोल्ड पर कब्ज़ा।
कुम्भेश्वर मलिक – चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान (रजत) – शानदार लिफ्ट्स के दम पर सिल्वर मेडल हासिल किया।
सचिन – सीटी यूनिवर्सिटी ने तृतीय स्थान (कांस्य) – संतुलित प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज जीता।
वरिष्ठ महिला – 53 किलोग्राम वर्ग : महिला 53 किग्रा वर्ग में भी खिलाडिय़ों ने बेहतरीन तकनीक और जोश का प्रदर्शन किया।
बॉर्नाली बोरा – लवली पंजाब यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान (स्वर्ण) – तकनीक व ताकत के दम पर स्वर्ण पदक जीता।
किउचांगलियु गैंगमेई – एमएनयू यूनिवर्सिटी ने द्वितीय स्थान (रजत) – निरंतरता बनाए रखते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
अनु एन – यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिकट ने तृतीय स्थान (कांस्य) – स्थिर प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता।

Join Whatsapp