Gold Silver

खेल कोटे की भर्तियों मैं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मिलित करने पर युवा कांग्रेस ने जताया आभार

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में खेल कोटे की भर्तियों में पूर्व के प्रावधान अनुसार सिर्फ मेडल विजेता होने की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को भी खेल कोटे की भर्ती में पात्र घोषित करने पर आज युवा कांग्रेस पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व में राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट कर आभार जताया गया। इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया कि बहुत बार खेल कोटे की भर्ती में पदक विजेता खिलाड़ी के आवेदन ना आने पर वह भर्ती रद्द हो जाती थी जो कि अब राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वालों को शामिल करने से कई होनहार खिलाडिय़ों को इसका फायदा होगा एंव खेलों का स्तर और बढ़ेगा अत: युवा कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर आभार प्रकट कर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर मुरली किराडू, भवानी आसेरी, विकास चावरिया, रणविजय बोहरा,पुरुषोतम रंगा, अंशुमान पुरोहित, अमित कालरा, इब्राहिम अली, नीरज रहेजा, आशुतोष स्वामी सहित कई बॉडी बिल्डर व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26