[t4b-ticker]

जिले के इस गांव में फिर कटे खेजड़ी के पेड़, सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

जिले के इस गांव में फिर कटे खेजड़ी के पेड़, सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
बीकानेर। नापासर क्षेत्र के रामसर गांव स्थित उत्तरादी कांकड़ में बीती रात खेजड़ी के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इस घटना में कुल 11 खेजड़ी के पेड़ काटे गए, जबकि 3 अन्य पेड़ों पर कटार के ताजा निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर हल्का पटवारी और वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। सुबह सामने आई, जब ग्रामीणों ने कटे हुए पेड़ देखे। मौके पर ताजे ठूंठ और कटिंग के टुकड़े मिलने से यह स्पष्ट हुआ कि पेड़ों की कटाई रात के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई थी। इस अवैध कटाई से ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों में नाराजगी है।परिवादी भंवरलाल पुत्र बीरमा राम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 12:45 बजे उन्होंने मशीन की आवाज सुनी। बाहर आकर देखने पर कैम्पर गाड़ी की रोशनी में कुछ युवक पेड़ काटते हुए दिखाई दिए। भंवरलाल के मौके पर पहुंचने पर आरोपी अपना वाहन लेकर फरार हो गए।
सूचना पर हल्का पटवारी आशीष कस्बा और वन विभाग के कार्मिक सुरेंद्र मौके पर पहुंचे। टीम ने कांकड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां 11 खेजड़ी के पेड़ कटे हुए पाए गए और 3 पेड़ों पर कटार के निशान मिले। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया और उपस्थित ग्रामीणों के हस्ताक्षर लिए गए। पटवारी आशीष कस्बा ने इस संबंध में फर्द रिपोर्ट बनाकर प्रकरण को रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अवैध कटाई पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, क्योंकि खेजड़ी जैसे उपयोगी वृक्षों की कटाई पर्यावरण एवं वन संरक्षण नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

Join Whatsapp