
खाटूश्यामजी का लक्खी मेला आज से,पहली बार AI तकनीक का होगा उपयोग





खाटूश्यामजी का लक्खी मेला आज से,पहली बार AI तकनीक का होगा उपयोग
बीकानेर। खाटूश्यामजी के 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का आगाज सोमवार से होगा। खाटू नगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की गणना पहली बार एआइ तकनीक से होगी। मंदिर कमेटी वप्रशासन का दावा है कि इस नई व्यवस्था से 10 लाख की भीड़ जुटने पर भी भक्त अधिकतम एक घंटे में श्याम बाबा के दीदार कर सकेंगे। कम भीड़ होने पर इससे भी कम समय लगेगा।
खाटू नगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की गणना पहली बार एआई तकनीक से होगी। मंदिर कमेटी व प्रशासन का दावा है कि इस नई व्यवस्था से 10 लाख की भीड़ जुटने पर भी भक्त अधिकतम एक घंटे में श्याम बाबा के दीदार कर सकेंगे। कम भीड़ होने पर इससे भी कम समय लगेगा।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |