Gold Silver

खाटूश्याम बाबा युवा अवस्था एवं महिसागर संगम की यात्रा पर व्याख्या का वर्णन

खुलासा न्यूज़ । गोपीनाथ मंदिर मे कथा चल रही तृतीय दिवस मंगलवार संगीतमय श्री खाटूश्याम बाबा कथा में आज महाराज जी कथा वाचक पूज्य गोवत्स आशीष जी महाराज ने कहा की खाटूश्याम बाबा का युवा अवस्था को प्रगट होना साथ ही साथ महिसागर संगम की यात्रा प्रसंग कैसे महिसागर में बाबा श्याम ने वहां पहुंच कर गुप्त क्षेत्र को विख्यात प्रगति प्रदान करी आज इसी प्रसंगों पर चर्चा हुई गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री ने बताया की संगीत टीम में दिनेश व तबला पर रवि जोशी साथ सहयोग दिया आयोजनकर्ता समस्त श्याम प्रेमी भक्त़गण संतो का स्वागत किया कथा में पांच दिन अलग-अलग विद्वान व संतो के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा आज के मुख्य यजमान की पूजा अर्चना संत भूरमल शास्त्री जी पं राहुल शास्त्री, गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री ने पूजन करवाया

Join Whatsapp 26