Gold Silver

खत्री मोदी समाज सेवा समिति ने 51 टैंकरों से पानी आमजन तक पहुंचाया

बीकानेर। बीकानेर में चल रही पानी की समस्या को लेकर श्री खत्री मोदी समाज सेवा समिति द्वारा वर्तमान तक 51 पानी के टैंकरों के माध्यम से आमजन की पूर्ति में जुटा है समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता श्याम मोदी ने बताया वार्ड नंबर 66 मुख्य बाजार जहां पानी की समस्या अधिक होने के कारण अनेक लोगों के सूचना मिलने के पश्चात तुरंत प्रभाव से पानी के टैंकर आमजन की सेवा के लिए लगाए गए हैं यह सेवा पिछले 10 दिनों से निरंतर जारी है आज मुख्य बाजार शिवलिंग शिव प्याऊ मैं 1 हफ्ते से पानी ना आने के कारण पाने के ट्रैक्टर के माध्यम से पानी डाला गया ताकि आमजन जल सेवा का लाभ उठा सकें और साथ ही फड बाजार ,बी सेठिया गली, एवं अन्य क्षेत्रों में जल की पूर्ति की जा रही है एवं विशेष रूप से पशु पक्षियों के लिए हर कुंड में पानी का डालने का कार्य किया जा रहा है

Join Whatsapp 26