खत्री मोदी समाज ने युवा श्याम मोदी पर जताया भरोसा, बनाया समाज का अध्यक्ष

खत्री मोदी समाज ने युवा श्याम मोदी पर जताया भरोसा, बनाया समाज का अध्यक्ष

खत्री मोदी समाज ने युवा श्याम मोदी पर जताया भरोसा, बनाया समाज का अध्यक्ष
बीकानेर। खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर के चुनाव रविवार को मरुधरा कॉलोनी बीकानेर में स्थित खत्री मोदी भवन में देवस्थान विभाग की पर्यवेक्षक कविता चौधरी की उपस्थिति व उनकी निगरानी में चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार खत्री, पुष्पेंद्र चौधरी, गगन मोदी और अन्य एडवोकेट की देखरेख में संपन्न हुए। कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, उपमंत्री कोषाध्यक्ष और प्रचार मंत्री कुल 6 पदों के लिए दिन के 10 बजे से सांय 5 बजे तक आए मतदाताओं ने मतदान किया। पांच पदों पर आमने-सामने की टक्कर थी और प्रचार मंत्री के पद पर त्रिकोण मुकाबला था। मतदाता सूची अनुसार 937 आजीवन मतदाता सदस्य थे जिनमें से 564 ने मतदान में भाग लिया। मतदान में बीकानेर महानगर के साथ-साथ नोखा, देशनोक, लूनकरनसर, श्री डूंगरगढ़, सूड़सर, बिदासर आदि से भी मतदान करने आए। खत्री मोदी समाजसमिति के नव निर्वाचित प्रचार प्रसार मंत्री नितिन खत्री धोधावत के अनुसार श्याम मोदी ने लक्ष्मण मोदी को 97 मतों से पराजित करके अध्यक्ष पद पर आसीन हुए। श्याम को 322 व लक्ष्मण को 225 मत मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर मनोज मोदी ने 7 मतों से जीतहासिल करते हुए राजेश खत्री को पराजित किया। मनोज को 273 व राजेश को 266 मत मिले। मंत्री पद पर दिनेश मोदी ने सुशील कुमार मोदी को 7 वोटो से हराया दिनेश को 268 व सुशील को 261 मत मिले। उप मंत्री पद पर सुनील कुमार ने नारायण प्रसाद को 108 मतों से हराते हुए जीत पाई सुनील को 316 व नारायण को 208 मत मिले। कोषाध्यक्ष के पद पर
सचिन मोदी ने 39 मतों से जीत हासिल करते हुए गौरव मोदी कपटकनी दी। सचिन को 279 व गौरव को 240 मत मिले। इसी प्रकार प्रचार प्रचार मंत्री पद के त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी नितिन खत्री ने श्याम सुंदर मोदी को, मुकेश कुमार मोदी को क्रमश: 90 और 54 मतों से हराते हुए जीत दर्ज की। नितिन को 219 व मुकेश को 165 और श्याम सुंदर को 129 मत मिले सभी 6 पदों पर क्रमश: 17, 25, 35, 40, 45 और 51 मत खारिज हुए। श्यम मोदी समाज व राजनैतिक पकड़ रखते है जिससे समाज को लाभ होगा इसी उद्देश्य से पहली बार समाज ने युवा अध्यक्ष चुना है जो आने वाले समय में समाज में बड़े काम कर सकते है। मोदी बीकानेर शहर में कई सामाजिक कार्य करते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |