खाओसा लेकर आया है मौसम का मेवा, फूड फेस्टिवल में मिठाई की वृहद रेंज, स्पेशल घेवर-फीणी सहित कई तरह की वैरायटी

खाओसा लेकर आया है मौसम का मेवा, फूड फेस्टिवल में मिठाई की वृहद रेंज, स्पेशल घेवर-फीणी सहित कई तरह की वैरायटी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सर्दी के मौसम में देसी घी से निर्मित हलवा,घेवर, मेथी के लड्डू,सोंठ के लड्डू,गोंद गिरी के लड्डू,गोंद पाक सहित मिठाइयां हर किसी को ललचाती है। इस बार सर्दी के मौसम में खाने के शौकीनों के लिए “खाओ सा” लाया है फूड फेस्टिवल। खंडेलवाल मिष्ठान के संचालक योगेश खंडेलवाल ने बताया कि इस नए साल को बेहतरीन क्वालिटी की मिठाई और नमकीन की वृहद रेंज लाया है। यह फूड फेस्टिवल 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें केक और पेस्टी की 150 तरह की रेंज है। साथ ही मौसम के अनुसर गजक, तिल पापड़ी, बेकरी के आईटम भी है। यह फूड फेस्टिवल हल्दीराम प्याऊ के समीप स्थित आउटलेट और भुट्टा चौराहा स्थित आउटलेट पर मनाया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |