Gold Silver

खाकी के हाथ खाली: 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं लगा लूटेरों का सुराग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके के मुक्ताप्रसाद नगर स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक में लूट करने वाले युवक बीकानेर के नहीं थे बल्कि कहीं बाहर से घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। रुपए लूटने के बाद फरार हो गए और चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक गैंग मरुधरा ग्रामीण बैंक को ही टारगेट कर रही है। पिछले दिनों हनुमानगढ़ और नागौर में भी इसी बैंक को लूटा गया था। बीकानेर में इस बैंक से करीब पौने ग्यारह लाख रुपए लूटे गए थे, जबकि हनुमानगढ़ के जंडावाली में 12.40 लाख रुपए व नागौर के तरनाऊ गांव में 15 लाख रुपए की लूट की थी। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि अब तक पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है। युवकों की पहचान की जा रही है, वहीं पांच अलग अलग टीमें बनाकर टास्क दिया गया है। यह टीम जगह जगह छापेमारी कर रही है।
डरे सहमे है कार्मिक
सोमवार को ग्रामीण बैंक में पौने 11 लाख की लूट हुई थी। वारदात के 24 घंटे बाद भी बैंक के कर्मचारी डरे-सहमे हुए हैं। बावजूद इसके आज बैंक में पहले के तरह ही सब काम पर लौटे थे। कार्मिकों का कहना है कि शाम के 5 बजे बैंक का काम खत्म करने के बाद सभी अपना-अपना काम समेट रहे थे। इसी दौरान बैंक में कुछ नकाबपोश लुटेरे घुस आए। एक महिला कार्मिक लक्ष्मी पास ही आए। जिस पर बंदूक तानी और बोले जितना भी केश है, एक जगह रख दो। हमने कहा भी कि आप गोली मत चलाना, जो चाह रहे हो वो सब दे देंगे।
…अभी तक घबराहट है, डर लग रहा है
लक्ष्मी ने बताया कि वो मंजर बार-बार मेरे सामने आ रहा है। लुटेरों ने मना करने के बाद भी गोलियां चलाई, गोलियों की गूंज अब तक कानों में है। गोलीबारी के बाद खून भी इधर-उधर बिखरा हुआ देखा। मैनेजर की टेबल पर खून था और केबिन पर भी खून था।
चौबीस घंटे बाद भी मौके पर पुलिस
अब तक किसी को पकड़ न सकी बीकानेर पुलिस के जवान व निरीक्षक मंगलवार को ठीक चौबीस घंटे बाद भी मौके पर थे। उन्होंने आसपास की गलियों में भी निरीक्षण किया। महिला बैंक कर्मी को साथ में लेकर मौका देखा। इस दौरान लक्ष्मी ने बताया कि एक की लंबाई मेरे बराबर थी और एक मेरे से थोड़ा बड़ा था।

Join Whatsapp 26