
चौतरफा मुसीबत में खाजूवाला का अन्नदाता ! , देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में बेमौसम बारिश से मूंगफली का छिलका काला होने और समर्थन मूल्य पर उसकी खरीद नहीं होने से किसान परेशान है। खाजूवाला में दो दर्जन से अधिक किसानों ने मूंगफली की तुलाई कराने के लिए खरीद केंद्र पर लाकर ढेरी लगा रखी है लेकिन छिलका काला होने से सैंपलर उसे स्वीकृत नहीं कर रहे हैं, ऐसे में मूंगफली की तुलाई नहीं हो पा रही है। सरकार के नुमाइंदे इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय लेकर समाधान करेंगे, तो मूंगफली की तुलाई हो जाएगी। इसी उम्मीद में किसानों ने अपनी मूंगफली की ढेरी खरीद केंद्र पर बनाकर उसे तिरपाल से ढाक रखा है। लेकिन बिगड़े मौसम के मिजाज को देखते हुए कहीं उनकी मेहनत की उपज और ज्यादा खराब ना हो जाए, इससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Nz9Bl8FtyZs


