पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा मेघ बरसे खाजूवाला में, 92 एमएम बारिश दर्ज - Khulasa Online पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा मेघ बरसे खाजूवाला में, 92 एमएम बारिश दर्ज - Khulasa Online

पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा मेघ बरसे खाजूवाला में, 92 एमएम बारिश दर्ज

बीकानेर. दो दिनों से बीकानेर जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश खाजूवाला तहसील में हुई। यहां 24 घंटे में 92 एमएम बारिश हुई। खाजूवाला के रावला में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ में 86 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को सुबह बारिश के आंकड़े जारी किए। शहर में भी 76, पूगल में 35, नोखा में 32 और महाजन में 20 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण गांवों में अंडरब्रिज, स्कूलों और घरों में पानी भर गया। पानी निकालने के लिए पंपसेट लगाने पड़े। खाजूवाला के 14 बीडी में मकान की छत गिरने से 3 गायों की मौत हो गई। शहर में बीते 24 घंटे में शहर में 76 एमएम बारिश हो चुकी है। शनिवार की रात करीब 60 एमएम बारिश हुई। उसके बाद सुबह आठ बजे तक तीन एमएम। सुबह से शाम तक दिन में रह-रह कर 13 एमएम अलग बारिश हुई।

ऐसे में जगह-जगह पानी जमा हो गया। पहली बारिश का पानी निकल नहीं पाता फिर बारिश हो जाती है। जिससे नाली-नाले उफान पर हैं। मानसून लगातार सक्रिय होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग राहत महसूस कर रहे हैं। इस बीच रविवार को 13 एमएम बारिश दर्ज की गई लेकिन शनिवार से रविवार सुबह आठ बजे तक 63 एमएम बारिश हुई। उधरए धीरदेसर चोटियान में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण गांवों में भरे पानी को निकालने के लिए 2 पंपसेट लगाए गए लेकिन रविवार को फिर बारिश हो गई। जसरासर की संस्कृत स्कूल में एक सप्ताह में दूसरी बार पानी भर गया। मोमासर, कोलायत, गजनेर, देशनोक, लालमदेसर छोटा, शेरेरां, पलाना, लूणकरणसर, बिग्गा, नापासर, पांचू, देसलसर आदि क्षेत्रों में अधिकतर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26