
खाजूवाला विधायक निकालेंगे जन आभार यात्रा, पहले दिन यहां करेंगे जनसंपर्क





खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के चिन्हीकरण एवं समाधान और आमजन का आभार जताने के लिए खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल द्वारा जन आभार यात्रा निकाली जाएगी। विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि इसके तहत सोमवार सोफे 3.30 बजे बदरासर और सायं 5 बजे कानासर में जनसंपर्क करते हुए आमजन का आभार जताया जाएगा। डॉ. मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन आभार यात्रा के दौरान प्राप्त प्रकरणों को सक्षम स्तर तक पहुंचाया जाएगा, जिससे इनका त्वरित समाधान हो सके।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



