
खाचरियावास बोले- राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो: कहा- मंत्री, विधायक सोनिया-राहुल से मिलकर मन की बात कहेंगे






कांग्रेस में CM बदलाव की चर्चा के बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक भी मुखर होने लगे हैं। गहलोत समर्थकों ने अब CM बदलने का विरोध करना शुरू कर दिया है। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- राजस्थान में अब नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं है। चुनावों में गहलोत के किए कामों को लेकर ही जाना है तो उन्हें बदलने का तुक नहीं है। गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ CM रहते हैं तो चुनाव में फायदा होगा। खाचरियावास आज जयपुर आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
खाचरियावास ने कहा- जैसे ही गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे वैसे ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी से मंत्री और विधायक मिलकर राजस्थान के मन की बात करेंगे। वे हमारे परिवार के मुखिया हैं। हम खुद कहेंगे कि इस वक्त राजस्थान नेतृत्व परिवर्तन नहीं चाहता है।


