
खाचरियावास बोले- वसुंधरा ठोककर BJP से मुक़ाबला करें





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व CM वसुंधरा राजे के पिछली BJP सरकार के वक्त चलाई जल स्वावलंबन योजना और EPCP को अटकाने-उलझाने के कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री खाचरियावास बोले- वसुंधराजी बहुत सीनियर लीडर हैं। उनका अपना एक रुतबा है। जब आदमी अपनी स्टाइल छोड़ देता है तो उसे राजनीति में नुकसान होता है। मैं जहां भी रहा मेरी जैसी आदत है, वैसा ही रहा। अड़ गया, तो अड़ गया। वसुंधरा जी को ठोक कर बीजेपी में मुकाबला करना चाहिए। घबराना नहीं चाहिए। वो आजकल दबाव में आकर बयान दे रही हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



