[t4b-ticker]

खाते से निकाले 14 हजार रुपए किये पार

नोखा । बैंक खाते से 14 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। जांच अधिकारी रामनिवास जाणी ने बताया कि फूसाराम नायक का एयू फाईनेंस में खाता है उसके खाते में से एक बार दस हजार रुपए व एक बार चार हजार रुपए निकाल लेने का मैसेज मंगलवार की शाम को आया। वे अपना एटीएम लेकर बैंक पहुंचा तो बैंक के अधिकारियों ने बताया कि आपके खाते में से 14 हजार रुपए निकाल लिए गए है। उसने बताया कि एटीएम उसके पास है और उसने एटीएम से कोई पैसे नहीं निकाला। इसकी शिकायत उसने पुलिस थाना नोखा में की। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

Join Whatsapp