खाना बनाते समय सिलेंडर में आग





बीकानेर। सूडसर के कल्याणसर नया गांव के एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली। हालांकि हादसे में ग्रामीणों व परिजनों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक कल्याणसर नया गांव के मालाराम मेघवाल के घर खाना बन रहा था। तभी अचानक घरेलू सिलेंडर ने आग पकड़ ली और आग की चपेट में आने से मालाराम, उसकी पत्नी व उसके पुत्र रामेश्वर लाल के कपड़ों में आग लग गई। परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आस-पड़ोस के स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेत से आग बुझाई और सिलेंडर को बाहर फेंक दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



