दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल के पीए को समन, ED करेगी पूछताछ - Khulasa Online दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल के पीए को समन, ED करेगी पूछताछ - Khulasa Online

दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल के पीए को समन, ED करेगी पूछताछ

दिल्ली के चर्चित शऱाब घोटाले अब ईडी का शिकंजा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इर्द-गिर्द पहुंच गया है। ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए केजरीवाल के पीए को समन भेजा है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस संबंध में पहले भी कई बार अपनी सफाई दी है। हाल में उन्हेंने कहा कि दिल्ली में कोई  शराब घोटाला नहीं हुआ है और उनकी सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ मामला  राजनीतिक प्रतिशोध और साजिश का नतीजा है।

उधर सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर 26 फरवरी को पेश होने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सिसोदिया के अनुरोध पर जारी किया गया क्योंकि उन्होंने 19 फरवरी को अपनी पूर्व निर्धारित पूछताछ को टालने का आग्रह किया था। दिल्ली सरकार में वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने बजट तैयारी कवायद का हवाला देते हुए पूछताछ टालने और फरवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान की तारीख देने का आग्रह किया था।

सिसोदिया ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे। सीबीआई ने पिछले साल 25 नवंबर को सात लोगों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें सिसोदिया को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि धन के लेन-देन और शराब व्यापारियों, ‘आप’ नेताओं और बिचौलियों के बीच संबंधों की आगे की जांच में सीबीआई ने विस्तृत सामग्री एकत्र की है, जिस पर उसे सिसोदिया से स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26