Gold Silver

जेल नंबर दो में अकेले रहेंगे केजरीवाल, जानिए क्या रहेगा रुटीन, क्या मिलेगी सुविधाएं

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। दिल्ली की शराब आबकारी नीति केस में सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया। वे जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे। 21 मार्च से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े दो मामलों पर राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को विजय नायर रिपोर्ट करता था। ईडी ने कहा कि केजरीवाल हमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे हमें गुमराह कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने पूछा कि ज्यूडिशियल कस्टडी के लिए ये दलीलें कितनी सही हैं?
एएसजी राजू का कहना है कि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं। हम बाद में इनकी श्वष्ठ कस्टडी की मांग करेंगे। ये हमारा अधिकार है। इसके बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कोर्ट से कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में तीन किताबें दी जाएं- गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड।

 

इस प्रकार रहेगा केजरीवाल का रुटीन

– सुबह साढ़े छह बजे उठना होगा। ब्रेकफास्ट में चाय और बे्रड मिलेगा।
– साढ़ दस बजे से ग्यारह बजे के बीच लंच मिलेगा, जिसमें एक दाल, एक सब्जी और पांच रोटी या चावल मिलेगा।
– तीन बजे तक अपने सेल के अंदर रहेंगे।
– साढ़े तीन बजे चाय और दो बिस्कुट।
– चार बजे अपने वकील से मिल सकेंगे।
– साढ़े पांच बजे लंच जैसा डिनर मिलेगा।
– सात बजे वापस अपने सेल में जाएंगे।

 

जेल में ये सुविधाएं मिलेंगी

– टीवी देखे सकेंगे, न्यूज, एंटरटेनमेंट और खेल सहित 18 से 20 चैनलों की अनुमति होगी।
– 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। डायबिटिक होने की वजह से रोजाना जांच की जाएगी।
– हफ्ते में दो बार परिवार के सदस्यों से मिल सकेंगे। जेल सुरक्षा की ओर से नाम तय होंगे।

Join Whatsapp 26